राजस्थान में आज कोरोना के 131 नये रोगी


जयपुर,14 जून । राजस्थान में आज कोरोना के 131 नये रोगी मिले है ।
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अलवर 12,भरतपुर 34,भीलवाडा 1,बीकानेर 9,चितौडगढ 1,दौसा 3, धौलपुर 40,जयपुर 15,करोैली 1,कोटा 1, नागौर 5,सवाई माधोपुर 3,उदयपुर में 2 और अन्य राज्यों के 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
  रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर के 2, गंगानगर 1 और जयपुर में एक को रोना रोगी की मृत्यु हुई है ।