जयपुर, 18 जून ।राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 84 नए केस आये है जबकि 10 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई ।
अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर 31,चूरू 3,डूंगरपुर 2,जयपुर 28, झालावाड 5,झुंझनूं 6,सिरोही 7,राजसमंद में 2 कोरोना पाजिटिव व्यक्ति मिले है ।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज भरतपुर में 6, बीकोनर 2, चितौडगढ औरबाडमेर में एक एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो गई ।