मुम्बई,5 जून ।टी वी सीरियल निर्माता निदेशक एकता कपूर ज्योतिष मुददे को लेकर चर्चा में है ।सोशल मीडिया पर चर्चा है कि
एकता कपूर ने ज्योतिष को स्वयं के लिए की गई भविष्यवाणी के लिए दिया गया भुगतान वापस मांगा है । क्या वाकई में एकता कपूर ने ज्योतिष से भुगतान मांगा है इसको लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है । लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है ।
एकता कपूर को अपने धारावाहिक की सफलता के लिए श्रीनाथजी मन्दिर,त्रिरूपति मन्दिर, जयपुर स्थित श्री कालेहनुमानजी मन्दिर सहित कई मन्दिरों में जाते देखा है । एकता कपूर की इन मन्दिरों में खासी आस्था होने की वजह से वे अपने नये धारावाहिक की सफलता के लिए शुरू होने से पहले इन मन्दिरों में जरूर जाती है ।