विशेष ट्रेन से पहुंचे यात्री


       रायपुर 13 मई । नई दिल्ली से आज सुबह पहली बार लाॅकडाउन अवधि में स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस रायपुर पहुंची। 


इन यात्रियों की स्टेशन में स्वास्थ्य जांच , थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से जांच की गई। यात्रियों को स्वास्थ्य जांच के लिए 17 टीमें लगाई गई थी।  यात्रियोे के तापमान के साथ-साथ पल्स एवं ऑक्सीजन  सांद्रता की भी जांच की गई।