जयपुर , 1 मई । राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि श्रमिक एवं प्रवासी भारतीय रेलवे को निर्धारित साधारण श्रेणी का किराया देकर विशेष ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास पर लाॅकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी ।
उन्होने बताया कि यात्री जल्द एवं सुरक्षित घर पहुंच सकें, इसके लिए अधिकारी रेलवे के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि राजस्थान से अधिक ट्रेनों का संचालन हो, ताकि यह चुनौतीपूर्ण काम जल्द पूरा हो सके।