ठाकुर ने ठाकरे से किया अनुरोध ।


शिमला, 4 मई । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से को एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों को हर संभव मदद प्रदान करने का आग्रह किया है ।


                                                                 


 ठाकुर ने ठाकरे को लिखे पत्र में यह अनुरोध करते हुए लिखा है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत देश में जारी लाॅकडाउन के दौरान मुम्बई और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में  हिमाचल प्रदेश के लोग फंसे हुए है । प्रदेश सरकार को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न एसओएस काॅल्स आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर लोग अपने घर वापिस आना चाहते हैं।