स्वदेशी स्वालम्बन के माध्यम से भारत आर्थिक आत्मनिर्भर की ओर:गौतम


जयपुर, 12 मई ।  इंडिया ग्रामीण बैंक आफ आफीसर्स आर्गेनाईजेशन और आलॅ इंडिया ग्रामीण बैंक वकर्स आर्गेनाईजेशन All India Gramin Bank of Officers Organization and All India Grameen Bank Walkers Organization के समन्वयक आर के गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज स्वदेशी स्वालम्बन के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर तेजी से कदम बढा दिये है ।
 


गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी स्वालम्बन के जरिये देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड रूपये के पैकेज का ऐलान कर 21 वीं सदी में आत्मनिर्भर की ओर निर्णायक कदम बढा दिये है ।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान, गरीब, मच्छुआरे, श्रमिक,संगठित और गैर संगठित एमएसएमई उद्योगों को इस अभियान से जोड कर स्थानीय को बहुराष्ट्रीय उत्पाद को अपना जीवन मंत्र बनाने की बात कही है ।


गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खादी और ग्रामाद्योग को लगातार तरजीह देने की वजह से दोनों उत्पादों की मांग लगातार बढती जा रही है ।उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णयों की वजह से ही गत छह साल में जो रिर्फोम हुए उसकी वजह से आज संकट की घडी में भी भारत की व्यवस्थाए मजबूत और अधिक समर्थ नजर आयी है ।