श्री कल्याण जी महाराज मन्दिर प्रन्यास में चार सदस्य मनोनित


जयपुर, एक मई। राज्य सरकार ने प्रन्यास मन्दिर श्री कल्याण जी महाराज डिग्गी मालपुरा जिला टोंक में चार सदस्यों को प्रन्यासी के रूप मेेंं मनोनित किया है।


राज्य सरकार द्वारा प्रन्यासी के रूप में हंसराज चौधरी,  सुरेश चन्द शर्मा एवं गोपाल गुर्जर तथा ठाकुर राम प्रताप सिंह को मनोनित किया गया है।