श्री काले हनुमान जी 


जयपुर, 2 मई । जयपुर के सुभाष चौक चांदी की टकसाल स्थित श्री काले हनुमान जी के आज की झांकी ।
 


कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लाकॅडाउन के दिशा निर्देशों के कारण आम भक्तों का श्री काले हनुमानजी मन्दिर में जाने पर रोक है । प्रदेश के सभी प्रमुख मन्दिरों की यहीं स्थिति है ।


मन्दिर प्रबंधन ने भक्तों को सोशल मीडिया से भगवान के दर्शन करने के प्रबंध कर रखे है ।