श्रमिकों के शव लेकर ट्रेन रवाना


 
भोपाल: 8 मई ।औरंगाबाद में आज हुए हृदय विदारक ट्रेन हादसे में मध्यप्रदेश के मृत 16 श्रमिकों के शव ट्रेन से लाए जायेंगे ।


 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मृत श्रमिकों के शव ट्रेन से जबलपुर लाये जा रहे हैं। जबलपुर से इनके शव उनके गृह स्थान भेजे जायेंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से रवाना हो गई है ।


मुख्यमंत्री ने घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये एक-एक लाख रूपये देने के निर्देश दिए। दिवंगत श्रमिकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश पहले ही दे चुके हैं।फाइल फोटो । साभार गूगल