जयपुर, 8 मई । जयपुर के थाना शिप्रापथ के चिन्हित इलाके में आज क्फर्यू लागू किया गया है जबकि कई थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में पहले से ही क्फर्यू लागू है ।
पुलिस कमिश्नेट जयपुर के अनुसार पुलिस थाना शिप्रापथ में मकान नम्बर 118/01 से मकान नम्बर 118/179 तक व मकान नम्बर 118/64 से मकान नम्बर 118/10 केचिन्हित क्षेत्र में आज क्फर्यू लागू किया गया है जबकि को पुलिस थाना शिप्रापथ में थड़ीमार्केट व आदिनाथ मेडिकल स्टोर, थाना सोड़ाला में सम्पत्ति काॅलोनी, थाना खो-नागोरियान में शिकारियों की ढ़ाणी,थाना जालूपुरा में मैनरोड़ जालूपुरा, नवलगढ़ हाउस व वेलकम चैाराहा एवं थाना शास्त्री नगर में पेन्टर काॅलोनी चौराहा व डी.पी. काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कल क्फर्यू लगाया गया था ।
पुलिस के अनुसार परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्शनगर, खो-नागोरियान, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, मालपुरागेट, प्रतापनगर, बजाजनगर, मालवीय नगर, गांधीनगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिन्धीकैम्प, झोटवाड़ा, मुहाना, महेशनगर,सोड़ाला के चयनित इलाकों में पहले से ही क्फर्यू लागू है ।
पुलिस के अनुसार क्फर्यूग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडीरानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।
गत 3 मई से सांय 07.00 पी.एम.से प्रातः 07.00 ए.एम.तक सभी गैरआवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध के मध्यनजर जयपुर शहर में 118 पोईट्स पर रात्रिकालीन नाकाबंदी की जा रही है।