सरसों एवं चने के 799 क्रय केन्द्र स्थापित

 


जयपुर, एक मई। सहकारिता मंत्री,  उदयलाल आँजना ने बताया कि सरसों के 34 एवं चने के 58 केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूरी होने पर किसानों के हित में इन 92 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है।


 


इन केन्द्रों पर किसान 2 मई से पुनः पंजीयन करवा सकेंगे। अब तक 61.78 करोड़ रूपये मूल्य की 4 हजार 600 मीट्रिक टन सरसों एवं 5 हजार 3 90 मीट्रिक टन चने की खरीद कर ली गई है।

आँजना ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा 10 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 6 लाख 5 हजार 7 50 मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है।


कोटा संभाग में 16 अप्रेल से तथा अन्य संभागों में 1 मई से खरीद आरम्भ हो गई है। देशव्यापी कोरोना कोविड 19 संक्रमण के कारण 22 मार्च से खरीद एवं पंजीकरण कार्य स्थगित कर दिया गया था। राज्य में 1 मई से पुनः पंजीयन आरम्भ कर दिये है।