सैलून कर्मियों को आर्थिक पैकेज दे राजस्थान सरकार :सेन 



जयपुर, 11 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सेन ने सरकार से कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक संकट से जुझ रहे सैलूनकर्मियों को आर्थिक मदद देने की मांग की है ।
 


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने कहा है कि प्रदेश के सैलूनकर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं पूरे प्रदेश से सभी सैलून कर्मी संगठन एवं सेन समाज संगठन लगातार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग कर रहे है प्रदेश के सभी सैलून कर्मी अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है।



 सेन ने बताया कि सैलून कर्मी ना तो मजदूर श्रेणी में आते हैं और न हीं बीपीएल श्रेणी में आते है अतः सरकार द्वारा करोना काल में दी जाने वाली राहत योजना में इन्हे लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से आग्रह है कि प्रदेश के सैलून कर्मियों को आर्थिक सहायता एवं राशन सामग्री वितरण कर इन्हें राहत प्रदान करें।


सेन ने कहा कि सैलून कर्मियों को भी सरकार द्वारा जारी  महामारी विधयेक की पालना करवाते हुए सैलून खोलने की परमिशन प्रदान करें। सैलून मालिक एवं सैलून कर्मी की करोना जांच करवाने के पश्चात  खोलने की परमिशन दी जाए साथ ही हिदायत दी जाए की सैलून कर्मी अपने औजारों को हर बार सैनिटाइज करके ही उपयोग में ले ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे