रणथम्भौर में सुरक्षा ढीली ?


भीलवाडा, 3 मई । पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने सवाई माधोपुर स्थित रणथ्म्भौर टाइगर प्रोजेक्टी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के आरोप लगाए है ।


 जाजू ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट बाघों के घर में लोक डाउन के चलते सुरक्षा कमजोर होने से अप्रैल माह में हिरण सहित 3 शिकार व  50 से अधिक जगह जंगलों में पेड़ों की कटाई व अवैध खनन की घटनाएं घट चुकी है।  पेट्रोलिंग नही होने से नेमोणी गांव के पास जंगल में बंदूक से हिरण का शिकार हो चुका है वही 4 व 22 अप्रैल को भी शिकार की घटना घटी चुकी है। 


जाजू ने बताया कि बासेर रेंज में माताजी की घाटी, सांगरडा की डूंगरी, मारोज की पहाड़ियों में अवैध खनन कर पत्थर निकाले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फलोदी रेंज के नीमली वन क्षेत्र व राजबागनाका  छाण, बोदल, गोठबिहारी, कुंडेरा सहित कई जगह जंगलों में पेड़ों की कटाई जारी है। वन विभाग की गश्त कमजोर होने से हिरण का शिकार कर बाइक पर बांध कर ले गए, इससे पूर्व भी 2 चीतल का शिकार व अन्य घटनाएं घटी है।
 


जाजू ने आशंका जताई है कि पर्यटन बंद होने व पेट्रोलिंग नहीं होने का फायदा उठाते हुए बेलगाम शिकारी  बाघ को भी अपना निशाना बना सकते है ऐसे में वन विभाग को बाघों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की जरूरत है । फाइल फोटो साभार गूगल ।