राजस्थान में कोरोना के 84 नए रोगी


जयपुर, 11 मई । राजस्थान में आज कोरोना के 84 नए रोगी सामने आये है ।
 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उदयपुर में  40 कोरोना रोगी मिले है ।जयपुर 11,अजमेर 6,चितौडगढ 5,डूंगरपुर 1,जालौर 4,करौली 2, कोटा 3, नागौर 1,पाली 5,राजसमंद 4 और टोंक में 2 कोरोना रोगी मिले है ।
  प्रदेश में सुबह नौ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है ।