जयपुर, 15 मई । राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 1965 एवं संशोधित नियम 3.6.82 के नियम 23 व 24 के अन्तर्गत गठित विभागीय पदौन्नति समिति की दिनांक 08.05.2020 को आयोजित बैठक की सिफारिश पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के निम्नांकित नर्स श्रेणी-द्वितीय (पुरूष/महिला) को उनके नाम के सम्मुख अंकित वर्ष की रिक्तियों के विरूद्ध नर्स श्रेणी-प्रथम के पद पर चयन किये जाने के फलस्वरूप सेवा नियमों के अन्तर्गत निर्धारित वेतन श्रृंखला में नर्स श्रेणी-प्रथम के पद पर एतद्द्वारा पदौन्नत किया जाता है :
नर्स श्रेणी-प्रथम के पद पर एतद्द्वारा पदौन्नत
क०सं० कर्मचारी का नाम 2
रमणी पी.एस.
अमरीक सिंह
चन्चल वधवा
राधेश्याम यादव
रेखा बोडा
कौशल्या परिहार
संगीता विक्टर
देवेन्द्र सिंह
रजनी पंवार
नारायण सिंह
मंजूलता शर्मा
संतोष भारद्धाज
जोनी मोजेज
सेरा ममता
दयानन्द पूनिया
अशोक कुमार
वर्षा जैन
कालूराम मीणा
अर्चना भाटी
महेश कुमार
टेलर सुरेन्द्र कुमार राड
निदेशालय को विभागीय वेबसाईट पर अपलोड किया गया है ।
क्रमांक:नर्सिंग/पदौ०/नर्स-1/एफ-144/2020/109 दिनांकः 1515/2020