जयपुर, 9 मई। जयपुर के मुरलीपुरा थाने के दादी का फाटक विकास नगर सी काॅलोनी, थाना करधनी में नांगल जैसा बोहरा के रिद्धी-सिद्धी नगर एवं थाना मुहाना में अनिता काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय के अनुसार पुलिस थाना करधनी में गोविन्दपुरा कालवाड़ रोड, श्याम सरोवर काॅलोनी, थाना भांकरोटा में ग्राम नाडिया, नाडिया गांधी बस्ती चैराहा, थाना लालकोठी में हरिजन बस्ती, लेखराज किराना स्टोर एवं थाना आमेर में परियों के बाग पार्किग गेट से हंाडीपुरा मोड, वराही मन्दिर कट से मीरा मन्दिर टी पाईन्ट, परियों का बाग पार्किग गेट सी.एच.सी. आमेर टी पाईन्ट के चिन्हित क्षेत्र में कल क्फर्यू लाग किया गया ।
जयपुर के परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रतापनगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधीनगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिन्धीकैम्प, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी, मुहाना, महेश नगर, सोड़ाला एवं शिप्रापथ के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लगा हुआ है ।