मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ रूपए मंजूर किए 


जयपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  गर्मी के मौसम  में पेयजल आपूर्ति से सम्बधित कार्यो के लिए 50 करोड रूपये मंजूर किए है ।
 


मुख्यमंत्री ने  विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रूपए तक की स्वीकृति  के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 


इस राशि से हैंडपंप ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवैल, पम्प मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवैल के स्थान पर नए ट्यूबवैल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने तथा इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे।