नई दिल्ली 30 अप्रैल । लाइफलाइन उडान के तहत एयर इंडिया, अलायंस एयर, भारतीय वायु सेना और निजी वाहकों द्वारा 415 उड़ाने संचालित की गई हैं।
इनमें से 241 उड़ानें एयर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा संचालित की गई हैं। अब तक करीब 779.86 टन माल ;कार्गोद्ध का परिवहन किया गया है। लाइफलाइन उडान की अब तक की हवाई दूरी 4,07,139 किमी से अधिक है।
कोविड-19 के खिलाफ भारत की लडाई के समर्थन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संचालित लाइफलाइन उडान ’उड़ानों द्वारा घरेलू क्षेत्र विशेषकर दूर -दराज के इलाकों में आवष्यक चिकित्सा सामग्री का परिवहन किया जा रहा है।
पवन हंस ने 29 अप्रैल, 2020 तक 7,257 किमी की दूरी तय कर 2.0 टन माल का परिवहन किया। विशेष रूप से उत्तर पूर्वी क्षेत्र, द्वीपीय सीमाओं और पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
पवन हंस लिमिटेड सहित हेलीकॉप्टर सेवाएं जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, द्वीपों और उत्तर पूर्व क्षेत्र में महत्वपूर्ण मेडिकल कार्गों व गंभीर मरीजों के परिवहन हेतु संचालित की जा रही है। एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना ने प्रारंभ में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तर-पूर्व तथा अन्य द्वीप क्षेत्रों में सहयोग दिया है।