नई दिल्ली, 9 मई । 490 उड़ानों के माध्यम से अब तक 848.42 टन कार्गो का परिवहन किया जा चुका है।
चार सौ नब्बे उडानों में से 289 उड़ानें एयर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा संचालित की गई हैं।
लाइफलाइन उड़ानों ने 4,73,609 किमी से अधिक हवाई दूरी तय की है।
आपको बता दे कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने के लिए देश के दूरदराज के हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा कार्गो के परिवहन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लाइफलाइन उड़न की फ्लाइट्स संचालित की जा रही हैं।