कोटा कोचिंग विद्यार्थियों को लेकर ट्रेन बिहार रवाना


कोटा,3 मई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विशेष पहल पर लाकॅडाउन की वजह से फंसे कोटा कोचिंग विद्यार्थियों को लेकर विशेष ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई ।
  लम्बे समय से लाकॅडाउन में फंसे कोटा में कोचिंग ले रहे विद्यार्थी अपने घर जाने को लेकर काफी प्रफुलित नजर आ रहे थे । ट्रेन में पूर्व में पंजीकरण करवा चुके विद्यार्थियों को पूरी जांच के बाद सवार करवाया गया ।



  सूत्रों के अनुसार कोटा से पांच विशेष ट्रेन जाएगी । आज बिहार के लिए रवाना हुई यह पहली विशेष ट्रेन थी ।
 इस अवसर पर कोटा प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।