कोरोना की लडाई लम्बी चलेगी । मुख्यमंत्री


चंडीगढ, 2 मई । पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि कोरोना की लडाई अभी लम्बी चलेगी ।
 


      सिंह ने आज एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की लडाई में सभी राज्यों को केन्द्र से बडी मदद की जरूरत है । जी एस टी की राशि फंसी हुई है । केन्द्र को सभी राज्यों को संसाधन तो देने ही पडेंगे ।
     


   केप्टन सिंह ने कहा कि कोरोना टेस्ट काफी कम हो रहे है , इन्हे बढाने की जरूरत है ।डाक्टर जो सावधानियां बता रहे है लोगों को उसे मानना पडेगा ।
 


       केप्टन सिंह ने कहा कि राजस्थान से पैदल चल कर काफी संख्या में लोग पंजाब आ गये है। जिसको अपने घर जाना है जाए । अभी सूचियां बना रहे है, यह काम पूरा होने के बाद हम ट्रेन की मांग करेंगे ।