कार्मिकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि


जयपुर, 15 मई।  राजस्थान सरकार ने गौण मंडी घोषित 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के संचालन  में लगे कार्मिकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है ।


      सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना ने बताया कि  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की सुविधा देने के लिए नियमों में शिथिलता देकर 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों को निजी गौण मंडी घोषित किया है।