जयपुर, एक मई । जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में इनकम टैक्स काॅलोनी, माॅडल टाउन एवं थाना ब्रह्मम्पुरी में शारदा काॅलोनी, संजय काॅलोनी, भैरू काॅलोनी व सब्जी मण्डी नाला के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है ।
वहीं जयपुर के परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर,विद्यााधरनगर, आमेर,जालूपुरा, संजय सर्किल,लालकोठी, आदर्शनगर, खो-नागोरियान, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, जवाहरनगर, मालपुरागेट, प्रतापनगर, बजाजनगर, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा,मुहाना, मानसरोवर,महेशनगर एवं सोड़ाला के चिन्हित क्षेत्र में कफर्यू पहले से लागू किया हुआ है ।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने आज अजमेरी गेट पर पेटिंग से जागरूकता संदेश दिया गया ।