जयपुर जेल में 119 कैदी कोरोना पॉजिटिव


जयपुर,17 मई । जंहा एक ओर कोरोना महामारी की वजह से लागू लाकॅडाउन धीरे धीरे समाप्ती की ओर बढ रहा है दूसरी और जयपुर जिला जेल में कल 119 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है ।
 


अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस जेल में इन कैदियों समेत128 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके है । जयपुर जिला जेल में विगत दिनों एक कैदी कोरोना पाजिटिव मिला था उसके बाद  जेल अघीक्षक सहित नौ कोरोना पाजिटिव मिले थे ।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जेल में एक साथ बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले को गंभीरता से लिया।


मुख्यमंत्री ने कल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि इन मरीजों को उचित चिकित्सा उपलब्ध करवाने के साथ ही कोरोना के तय मेडिकल प्रोटोकॉल की जेलों में भी पूरी पालना सुनिश्चित की जाए।  गहलोत ने कहा कि प्रदेश की दूसरी जेलों में भी आवश्यकतानुसार कैदियों की कोरोना जांच करवाई जाए।