हाइवे पर जाने वाले हो जाए सतर्क




नई दिल्ली, 17 मई । हाइवे पर जा रहे है ओर  टोल पार करना हेै तो वाहन पर पहले देख ले कि फास टेैग है या नहीं । यदि गलत लाइन में प्रवेश कर गये ओर फास टैग नहीं है तो दुगुना शुल्क देने के लिए तैयार रहे ।
 


सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की और से जारी अधिसूचनाके अनुसार यदि किसी वाहन में फास-टैग नहीं लगा है या वाहन वैध या कार्यात्मक फास-टैगकेबिना, शुल्क प्लाजा के "फास-टैग लेन" में प्रवेश करता है, तो वाहन को उस श्रेणी के वाहनों के लिए लागू शुल्क के दोगुने के बराबर शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।