जयपुर, 1 मई। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि डेढ माह से लाॅकडाउन के कारण बाहर फंसे राजस्थान के प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी एवं आम आदमी की घर वापसी एवं यहां से एमपी, यूपी, बिहार, बंगाल या देश में कहीं भी अपने घरों को लौटने वाले लोगों की वापसी की माॅनिटरिंग केन्द्र के स्तर किया जाना जरूरी है।
उन्होने कहा कि अभी कई राज्यों के अपनी-अपनी अलग समझ और नीति होने के कारण लोगों की घर वापसी में परेशानी हो रही है। यहां तक कि राजस्थान से कोलकाता एवं कुछ अन्य राज्यों में लोगों को लेकर पहुंची बसें वहां से राजस्थान के लोगों को लाने के लिए अनुमति का इंतजार कर रही हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार को सुनिष्चित करना चाहिए कि राजस्थान से जो बसें किसी भी राज्य के प्रवासियों को लेकर जा रही हैं, वहां रहने वाले राजस्थानवासियों को उन बसों में वापस लाने की अनुमति सम्बन्धित राज्य सरकार द्वारा त्वरित रूप से प्रदान की जाए।