नई दिल्ली ,15 मई। सैमसंग ने अपनी सबसे लोकप्रिय सेवा, सैमसंग फाईनेंस$ की होम डिलीवरी शुरू की है, गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक घर बैठे आसान फाईनेंस पर फोन खरीद सकेंगे ।
सैमसंग फाईनेंस$ सेवा लगभग 300 शहरों के 12000 डीलर्स के पास उपलब्ध है। पहले सैमसंग फाईनेंस$ सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को चुनिंदा डीलरशिप पर जाना पड़ता था। लेकिन अब, सैमसंग अपनी सैमसंग फाईनेंस$ सेवा की होम डिलीवरी कर रहा है, ताकि ग्राहक सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन कर सकें।
मोहनदीप सिंह, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग में हमारा हर कार्य ग्राहकों पर केंद्रित होता है। सैमसंग फाईनेंस$ की होम डिलीवरी द्वारा ग्राहक अपने घर पर बैठकर आसान फाईनेंस विकल्प के साथ अपना पसंदीदा गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे