जयपुर, 2 मई । अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग में देश के उभरते हुए युवा खिलाड़ी मानवादित्य सिंह राठौड़ ने आज अपने एक संदेश के माध्यम से देश में डाॅक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ पर हमला करने व उन्हे हानि पहुंचाने वालो के खिलाफ कानून बनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कठिन समय में देश का युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।
मानवादित्य सिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण आज देश असामान्य परिस्थितियों से गुजर रहा है इस मुश्किल समय में देश के डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात हमारा जीवन बचाने के लिए लगातार काम कर रहें है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनपर हमला किया जाना अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है।