भारतीय रेलवे ने 542 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेने संचालित की ।


 नई दिल्ली, 12 मई ।भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी की वजह से देश में लागू लाकॅडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अपने गतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए 542 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेने संचालित की ।


   


रेलवे ने 12 मई तक इन "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों में से 448 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं जबकि 94 ट्रेनें पटरियों पर दौड रहीं है ।


    


      "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों ने तिरुचिरापल्ली, टिटलागढ़, बरौनी, खंडवा, जगन्नाथपुर, खुर्दा रोड, प्रयागराज, छपरा, बलिया, गया, पूर्णिया, वाराणसी, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, हटिया, बस्ती, कटिहार, दानापुर, मुज्जफ़रपुर, सहरसा आदि जैसे शहरों में प्रवासियों की वापसी की है।


     इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने से पहले यात्रियों की उचित जांच सुनिश्चित की जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है।