जयपुर, 15 मई भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने चरण पादुका अभियान शुरू किया है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने प्रवासी श्रमिकों के लिए चरण पादूका अभियान की शुरूआत कल जयपुर से करीब 40 किलोमीटरू दूर बगरु के दहमीकला और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राज मार्ग पर बस्सी के निकट पहुँच की । पूनिया ने पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों व बच्चों को जूते एवं चप्पल पहनाएं।
भाजपा मीडिया प्रवक्ता आनंद कुमार ने आज कहा भाजपा पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों जो नंगे पाव जा रहे है या जिनकी चप्पल जुते टूट गये है उन्हे चरण पादुका पहना रहे है । इकाई ने यह तय नहीं किया है कि कितने प्रवासी श्रमिकों को चरण पादुका पहनानी है । उन्होने कहा यह अभियान पूरे राज्य में चल रहा है ।
प्रवक्ता कहा लाकडाउन के दौरान परिवहन कर रहे प्रवासियों की सेवा के लिए भाजपा ने प्रदेश भर में अभियान चलाया है , जिसमें उनके भोजन , राशन , दवाई से लेकर जुते चप्पल तक का वितरण किया जा रहा है ।