जयपुर, एक मई। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने औद्योगिक इकाइयों एवं संस्थाओं को दो माह की दी छूट दी है ।
मंडल ने कोविड-19 की महामारी एवं उससे संबंधित लॉकडाउन के कारण उद्योगों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट पेश किये जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों को अनुपालना रिपोर्ट भेजने के लिए आगामी 30 जून तक की छूट दी है।
मंडल की ओर से आज जारी किए आदेश के अनुसार इस छूट में कारण बताओं नोटिस, सम्मति शर्ताे संवैधानिक नियमों की अनुपालना रिपोर्ट एवं व्यक्तिगत सुनवाई में दिये गए निर्देश सम्मिलित है।