जयपुर, 17 मई ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत केन्द्रीय वित्त मंत्री की ओर से जारी आर्थिक पैकेज को राजस्थान में व्यापक जन समर्थन मिला है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, श्रमिक, खनिज, दवा, नागरिक उड्डयन, अन्तरिक्ष और शैक्षणिक क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों का इन वर्गों के लोगों ने स्वागत किया है।
बून्दी जिले की नैनवा पंचायत समिति की बांसी पँचायत के सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में बजट बढ़ाने का स्वागत किया है। उन्होंने किसानों को 2000 रुपए की सहायता देने और समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद को प्रोत्साहन देने के कदमों की प्रशंसा भी की है। करौली जिला मुख्यालय के एक स्कूल संचालक ने “एक चैनल एक क्लास” कार्यक्रम के जरिये बच्चों को घर बैठे ही पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने की सराहना की है।
सवाई माधोपुर में एक विद्यालय के संचालक और स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के अमूल्य समय का सदुपयोग हो सकेगा और आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। झालावाड़ के दवा व्यवसायी और युवा उद्यमी श्री राजेश कुमार ने आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत फार्मा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों का स्वागत किया।
श्रीगंगानगर कच्चा आडतिया संघ और ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य पवन गौड़ ने बताया कि केसीसी सीमा में बढ़ोतरी और 10 करोड़ तक के उद्योगों को लघु उद्योग में शामिल करने का फैसला स्वागत योग्य है। झालावड के लघु व्यवसायी हेमंत कुमार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस घोषणा से लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय में हुई हानि की पूर्ति करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे छोटे कारोबारियों को लाभ होगा।