आदर्श नगर के चिन्हित इलाके में लगा क्फर्यू


जयपुर,15 मई ।जयपुर के आदर्शनगर थाना इलाके में अमृतपुरी के चिहिन्त क्षेत्र में आज क्फर्यू लगाया गया है । 
 


 


जयपुर पुलिस कमिश्नेट प्रवक्ता के अनुसार जयपुर के 43 ​थाना क्षेत्रों में पूर्ण/आंशिक क्फर्यू लगा हुआ है ।क्फर्यूग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडीरानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।


 


प्रवक्ता के अनुसार निरोधात्मक कार्यवाही में आज 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।लाॅक डाउन का उल्लघंन करने पर अब तक 1057 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।