169 मोर सहित 194 परिंदो का शिकार 



जयपुर, 17 मई । पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू के अनुसार लाकॅडाउन के दौरान अज्ञात शिकारियों ने प्रदेश में 169 राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 194 परिंदों को मार दिया है ।


  जाजू के अनुसार बीकानेर में 8 अप्रेल को श्री कोलायत तहसील के लोईया गांव की रोही में 23 मोर 20 तीतर व 5 कमेड़ी श्री डूंगरगढ तहसील के गांव सेरूणा की रोही में 35 मोरों बीकानेर के लुणकरणसर तहसील के खोखराज गांव के 15 मोरों व 30 दिसम्बर को लुणकरणसर रेंज के खोखराणा गांव के पास 3 मोरों लुणकरणसर के खोखराणा गांव के पास 2 मोरों व 14 अप्रेल को श्री डूंगरगढ़ रेंज के बीणा बास में 6 मोरों की नागौर जिले की डेगाना तहसील के गच्छीपुरा में 7 राष्ट्रीय पक्षी मोरों व  कुचेरा क्षेत्र के गाजू व ढाढरिया खुर्द सरहद में 14 मोरोंए टोंक जिले में मार्च माह में पीपलू तहसील के ग्राम सिसोला में 15 मोरों 10 अप्रेल को गुराई तहसील के देवली मंे 10 मोरों 13 अप्रेल को उनियारा तहसील के कल्याणपुरा में 6 मोरों व नासिरदा में मालेड़ा गांव में 20 मार्च को 10 राष्ट्रीय पक्षी मोरों तथा मार्च माह मंे चुरू जिले के छापर चाड़वास गांव के पास 23 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की शिकारियों द्वारा जहरीला दाना डालकर हत्या की है ।
   जाजू ने इन सभी मामले की  प्राथमिकी संबंधित पुलिस अधीक्षक बीकानेर, नागौर, टोंक व चुरू को ई.मेल एवं रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराई है।


जाजू ने  बताया कि कोरोना के लाॅकडाउन के चलते रणथंभोर नेशनल पार्क में हिरण और चीतल सहित 4 शिकार की घटनाएं व 50 जगह पेड़ों की कटाई व अवैध खनन के मामले सामने आये हैं। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में जंगलों में पेड़ों की कटाई व शिकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।