12 मई से 15 स्टेशनों के लिए ट्रेने चलेगी ।


नई दिल्ली,10 मई । नई दिल्ली से 12 मई से 15 स्टेशनों के लिए ट्रेन रवाना होगी ।
 रेलवे मंत्रालय के अनुसार हावडा, पटना, बेंगलूरू, मंडगांव, मुम्बई, जम्मू, हावडा समेत 15 स्टेशनों के यह ट्रेन रवाना होगी । इन ट्रेनों में टिकट की बिक्री कल से आईआरटीसी से ही लेनी होगी इनकी टिकट रेलवे प्ल्ेटफार्म पर नहीं मिलेगी ।
 ट्रेन में उन्ही यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगी , ट्रेन में सवार होते समय कोरोना जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आयेगी ।
 यह ट्रेने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी ।इन ट्रेनों के टिकटों की बिक्री कल से आईआरटीसी से शुरू होगी ।