स्व इरफान नैसर्गिक कलाकार थे - राज्यपाल


 जयपुर, 29 अप्रेल। राजस्थान के राज्यपाल  कलराज मिश्र ने बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।


राज्यपाल  मिश्र ने कहा है कि अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान नैसर्गिक कलाकार थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इरफान कला को जीते थे। राज्यपाल ने कहा कि इरफान के निधन से सिने जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

अपनी जीवन्त कला व दमदार अभिनय की वजह से बाॅलीवुड और हाॅलीवुड दोनों में ही स्वर्गीय इरफान ने अपनी पहचान बनाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। पद्मश्री इरफान खान अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थे।


राजस्थन मूल के इस कलाकार के निधन पर राज्यपाल  मिश्र ने सवंदेना जताते हुए कहा है कि ‘‘इरफान खान के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। प्रदेश के इस कलाकार को कभी भुलाया नही जा सकता। जयपुर थियेटर से बतौर रंगकर्मी और टेलीविजन से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले इरफान खान ने अपने अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम की।

राज्यपाल मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और जयपुर सहित प्रदेश व देश रंगकर्मियों, सिने जगत के कलाकारों और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।