ऋषि कपूर का निधन


मुम्बई, 30 अप्रेल । जाने माने सदा बहार  फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का आज यहां निधन हो गया ।
 


वे 67 वर्ष के थे ।
 


ऋषि कपूर को कल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज उन्होने अन्तिम सांस 
 ली । 
 


ऋषि कपूर के निधन की सूचना मिलते ही फिल्मनगरी में शोक की लहर दौड गई । 4 सितम्बर 1952 में जन्मे ऋषि कपूर कैंसर रोग से पीडित थे ओर एक साल पहले ही उपचार करवाने के बाद  मुम्बई लौटे थे । ऋषि कूपर विगत महिनों से फिर स​क्रिय हुए थे । मेरा नाम जोकर,कर्ज, प्रेम रोग,बॉबी ,चांदनी , कभी कभी जैसी हिट फिल्म दी ।


 फिल्म इंडस्ट्री को आज लगातार दूसरा धक्का पहुंचा है । कल इरफान खान का इंतकाल हुआ  और आज ऋषि कपूर का निधन हो गया है ।