जयपुर, 29 अप्रैल । जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर National Ayurved Institute Jaipur कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के समय अपने चिकित्सकों के माध्यम से टेलीमेडिसिन द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
टेलीमेडिसिन में चिकित्सक अपने घर या क्लीनिक से रोगी के बिना आए वीडियो, औडियो या मेसेज के माध्यम से उसको देखकर/बात करके उसे चिकित्सा परामर्श लिखता है। रोगी डॉक्टर द्वारा बताई दवा को अपने निकटतम स्थान से ले सकता है |
यह सुविधा भारत सरकार के आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से उपलब्ध कारवाई जा रही है। यह सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस स्कीम के तहत स्थापित स्थायी केंद्र है जिसके द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में भी आम लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
वर्तमान में इस ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से संस्थान के पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा 16 अप्रैल से टेलीमेडिसिन की सेवायें नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं। अब तक कुल 1067 रोगियों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा चुका है।
संस्थान के निदेशक प्रो. संजीव शर्मा के निर्देशन में संस्थान के 16 चिकित्सक प्रो. राम किशोर जोशी, प्रो. ओमप्रकाश दाधीच, प्रो. कमलेश शर्मा, प्रो. पी. हेमंत कुमार, प्रो. पवन गोदतवार, प्रो. भारती कुमार मंगलम, डॉ. निशा ओझा, डॉ. गोपेश मंगल, डॉ. राकेश नागर, डॉ. सर्वेश अग्रवाल, डॉ. हेतल, डॉ. हरीश भाकुनी, डॉ. सर्वेश सिंह, डॉ. प्रभाकर, डॉ. भरत पढ़ार एवं डॉ. अभिषेक उपाध्याय टेलीमेडिसिन की माध्यम से अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।