जयपुर,30 अप्रेल । राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 118 नए मामले सामने आए है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की दो बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 83 मामले जोधपुर में जबकि जयपुर 21, अजमेर 4,चितौडगढ 3,कोटा 2,टोंक 2, अलवर 1,बारां 1,धौलपुर 1,पाजिटिव पाया गया है ।?
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 2 और चितौडगढ में 1 कोरोना पाजिटिव की आज मृत्यु हो गई । इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढकर 58 हो गई है ।