जयपुर Jaipur , 6 अप्रेल। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने हौसलों की उड़ान के साथ नारी शक्ति का परिचय देते हुए कर्फ्यू एवं लॉक डाऊन की पालना के लिए प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के अनुसार 40 मोटर साइकिलों पर 80 महिला पुलिस कर्मियों ने शास्त्री नगर, भट्टाबस्ती,हसनपुरा, एमआई रोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर एवं जवाहर नगर तक फ्लैगमार्च किया।
निर्भया स्क्वॉड टीम Nirbhaya Squad Teamने लोगों से सरकार और पुलिस की ओर से लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू की पालना के लिए दिये गये निर्देशों की पुनपालन करने का अनुरोध विनम्र शब्दों में किया साथ ही निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी ।
निर्भया स्क्वॉड टीम ने कहा आपकी सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है।