मुम्बई , 29 अप्रेैल ।अभिनेता इरफान खान का आज मुम्बई के कोकीला बेन अस्पताल में इंतकाल हो गया ।
वे 54 वर्ष के थे ।
इरफान खान लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । टोंक से ताल्लुक रखने वाले और जयपुर की गलियों में बडे हुए इरफान खान लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । कल रात ही उन्हे कोकीला बेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था ।इरफान खान की माता का 25 अप्रेल को ही जयपुर में निधन हुआ था । बीमारी ओैर लाकॅडाउन की वजह से इरफान खान अपनी मॉ के अन्तिम संस्कार में जयपुर नहीं आ पाये थे । इरफान खान ने अपनी मॉ के अन्तिम समय में मोबाइल से ही दर्शन किए ।
इरफान खान ने जयपुर से अपनी शुरूआत की और अपनी मेहनत के बलबूते पर अपना मुकाम हासिल किया , लेकिन अचानक अपनी बीमारी की वजह से जीवन में कई उतार चढाव देखने के बाद आज अलविदा कह गये ।
अलविदा इरफान खान