रेल यात्री ध्यान दे 


जयपुर, 17 मार्च । पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल पर मोहीउद्दीननगर-नन्दनी लगुनिया-सोनपुर रेल खण्डों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण यातायात बाधित रहेगा ।
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस 19 मार्च को हाजीपुर मुजफफरपुर मार्ग से और किशनगंज अजमेर एक्सप्रेस 20 मार्च को बरौनी जक्शन समस्तीपुर , मुजफुरपुर हाजीपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।