जयपुर, 1 मार्च। परिवहन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सोमवार को पैदल, साईकल या सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग कर अपने कार्यालय पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की पहल पर विभाग में पिछले तीन महीने से राज्यभर में प्रथम कार्य दिवस ‘‘नो व्हीकल डे’’ के रूप में मनाया जाता है।
राज्य में सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और वाहन जनित प्रदूषण की चुनोतियों की ओर आमजन एवं हितधारकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदेशभर में परिवहन कार्यालयों में 1 जनवरी 2020 से यह पहल की गई है। इसमें परिवहन उड़नदस्तों में कार्यरत कार्मिकों, दिव्यांगों, असाध्य रोगों से पीड़ित एवम अन्य किसी कारण से अक्षम कार्मिकों के लिए छूट प्रदान की गई है।