जयपुर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पानी की समस्या से आज पूरा विश्व चिंतित है। राजस्थान में जल संरक्षण की परम्परा सदियों से रहीहै।
मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पहले कार्यकाल में हमने पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ का संदेश घर-घर तक पहुंचाया,जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। पानी की समस्या के समाधान के लिए सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा।
गहलोत शनिवारकोटाइम्सआॅफइंडिया की ओर से आयोजित ’मेक इंडिया वाटर समिट-2020’को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राजस्थान जल संरक्षण के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां के कुओंऔर बावड़ियों सहित अन्य जल स्रोतों पर कई लेख लिखे गए। जल संरक्षण के ये प्रयास हमें पानी की एक-एकबूंद बचाने के लिए प्रेरित करते हैं।