ग्रामीण क्षेत्र में पट्टे देने की सरकार की मंशा        


जयपुर, 2 मार्च। राजस्व मंत्री  हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व सिवायचक पर बसी हुई आबादी क्षेत्रों में नियमानुसार पट्टे देने की सरकार की मंशा है। 




 

चौधरी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा ऎसे क्षेत्रों पटटे दिये जाएं तथा शहरी क्षेत्र भी  एग्रीमेंट के आधार पर नियमानुसार पट्टे दिए जाएंगे।