ईरान से आए 236 लोग आईसोलेशन वार्ड में 


जैसलमेर, 15 मार्च । ईरान से विमान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।


 
जैसलमेर कलक्टर ने बताया कि ईरान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन प्लेस पर रखा गया है। वहां अभी 500 लोगों के लिए जगह है। 
 सरकारी सूत्रों के अनुसार यहां लाए गए लोगों का उपचार किया जा रहा है । तय समय बाद की गई जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आने पर गतव्य स्थान पर भेजा जाएगा ।
झुंझुनूं कलक्टर ने बताया कि मण्डावा में आए इटली के दल के सम्पर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और जिस होटल में वे रूके थे वहां 13 कमरों को सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर डिस्इन्फेक्ट किया गया है।