जयपुर, 2 मार्च। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा ब्यावर में नवीन कन्या महाविद्यालय खोले जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपखण्ड मुख्यालयों पर कन्या महिला महाविद्यालय खोलने की बजट घोषणा की गई है, जिसके तहत नियमानुसार तथा संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर नवीन महाविद्यालय खोले जायेंगे।
भाटी ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में 290 उपखण्डों में से 53 में राजकीय कन्या महाविद्यालय संचालित हैं। वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार द्वारा 10 राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले गये। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ना केवल नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जायेंगे, बल्कि गत दो -तीन वर्षों में खुले नये महाविद्यालयों में समुचित संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी।