जयपुर, 2 मार्च। संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जब संस्कृत शिक्षा में सीधी भर्ती का परिणाम आ जाएगा तो अजमेर में प्राध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
डॉ. गर्ग प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय प्रवेशिका विद्यालय के पदों के लिए विभाग द्वारा 42 पदों तथा 58 पदाें सहित कुल 100 पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्राध्यापक पद के लिए विभाग द्वारा 286 पदों की अभ्यर्थना भिजवाई गई, जिनमें से आरपीएससी द्वारा 268 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया। बचे हुए पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाना शेष है।