उपलब्ध करवाये जा रहे है,सेनेटरी नैपकिन

 


  रायपुरRaipur , 20 फरवरी ।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् सूरजपुर जिले में महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कम लागत में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। 
ग्राम संगठन की महिलाओं को इससे एक बेहतर व्यवसाय के साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम भी मिला है।


     राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को जिले की 10 महिला स्व-सहायता समूहों को कम लागत में उच्च गुणवत्तायुक्त बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए 1-1 लाख की राशि प्रदान की गई थी। ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि नैपकिन के सुरक्षित उपयोग से संक्रमण, गर्भाशय कैंसर व प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी आयी है। किशोरी बालिकाओं की स्कूलों में उपस्थिति भी बढ़ी है।